तीन वरदान Hindi Kahani | New Hindi Kahani | Kahaniyan

 तीन वरदान Hindi Kahani | New Hindi Kahani | Kahaniyan

तीन वरदान Hindi Kahani | New Hindi Kahani | Kahaniyan | New New kahani
New Hindi Kahani

तीन वरदान Hindi Kahani | New Hindi Kahani | Kahaniyan

बहुत समय पहले की बात है। देवतावों ने एक व्यक्ति की प्रार्थनाओ से परेशान होकर मुख्य देवता से कहा " देव यह व्यक्ति बिल्कुल भी वर देने योग्य नहीं है। परन्तु यह लगातार प्रार्थना कर रहा है, सो अब इसे टाला भी नहीं जा सकता। इसको वर देने में दिक्कत यह है कि यह वर पाने के बाद उसका दुरुपयोग कर सकता है।" मुख्य देव ने कुछ देर प्रार्थनारत व्यक्ति के बारे में विचारा और कहा "घबराने की जरुरत नहीं है, इसे वर दे दो।" मुख्य देवता की आज्ञा मानकर देवताओं ने उस वयक्ति के पास जाकर उससे वर मांगने को कहा। व्यक्ति ने तीन इच्छाएं पूरी करने के लिए वर देने की मांग की। देवताओं ने उसे तीन नाजुक गोले दे दिए और कहा जब भी तुम्हे अपनी इच्छा की पूर्ति करनी हो, एक गोले को जमीन पर गिराकर फोड़ देना और जो भी चाहे मांग लेना तुम्हारी इच्छा पूरी हो जाएगी। ध्यान रखना एक गोला सिर्फ एक बार ही काम करेगा। अतः सोच समझ कर ही इनका प्रयोग करना।" व्यक्ति को तो जैसे सारा जहां ही मिल गया वह ख़ुशी और उत्साह से भागता हुआ घर पहुंचा। वह तुरंत अपने कमरे में जाकर अपनी कोई इच्छा पूरी करना चाहता था। हड़बड़ाहट में वह कमरे में घुस ही रहा था कि उसका छोटा बेटा भागकर आया और उससे लिपट गया। इस अचानक हमले से व्यक्ति के हाथों का  संतुलन बिगड़ गया और एक गोला नीचे गिरकर फुट गया। उसके क्रोध का ठिकाना ना रहा और उसने क्रोधित होकर बेटे को डपटा "तेरी आँखे नहीं है ?| " इतना कहते ही उसके बेटे के चेहरे से दोनों आँखे गायब हो गयी। यह देखते ही वह रोने लगा। उसे बाकी बचे दोनों गोले याद आये। उसने एक गोला लिया और उसे जमीन पर गिराकर फोड़ दिया और माँगा "मेरे बेटे के चेहरे पर आँखे लग जाएँ। इतना कहते ही उसके बेटे के सारे चेहरे पर आँखे ही आँखे लग आयी और वह बहुत ही विचित्र और डरावना लग रहा था। अब व्यक्ति को मांगने में गलती करने का अहसास होने लगा। मरता क्या न करता उसने तीसरा गोला भी फोड़ा और माँगा कि उसके बेटे का चेहरा सामान्य हो जाए और पहले की तरह केवल दो ही आँखे सामान्य तरीके से उसके चेहरे पर रहे। इस इच्छा के बाद उसका बेटा सामान्य तो हो गया पर उसके कमाए गए तीनो वर बेकार हो गएँ।  ***


Read More

Hindi Funny Story

Hindi Kahani New 

 Moral Kahani In Hindi

 Pariyon Ki Kahani

Jadu Ki Kahaniya

Tenaliram Ki Kahaniya

Bachchon Ki Kahani 

Sachi Kahaniya Hindi

Comments