- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
सबसे बड़ा गप्पी (गप्प कथा ) | Hindi Funny Story | Short Funny Story In Hindi
![]() |
Short Funny Story In Hindi |
सबसे बड़ा गप्पी (गप्प कथा ) | Hindi Funny Story | Short Funny Story In Hindi
एक गप्पी था। बड़ी-बड़ी गप्पे हांकता । एक दिन उससे किसी ने कहा, 'पास के गांव में तुम से भी बड़ा गप्पी रहता है। तुम उससे जाकर मिलो ।' गप्पी को अपनी गप्पबाजी की कला पर अभिमान था। उससे भी बड़ा गप्पी कोई हो सकता है, यह बात उसे पची नहीं। उसने यह तय किया कि वह उस गप्पी से मिलेगा जरूर। हो सका तो उसका भ्रम भी तोड़ेगा। गप्पी दूसरे गप्पी के गांव जा पहुँचा। गांव के बच्चों से उसने उसके घर का पता पुछा | बच्चों में से एक ने कहा , “मैं उनका बेटा हूं।आप बताएं कि क्या काम है?! गप्पी ने कहा , ' वह उनसे मिलने आया है।' बेटे ने कहा ,"अभी तो वे मच्छरगाड़ी पर दस टिन घी लाद कर हाट गए हैं बेचने के लिए।' "लौटेंगे कब?” बेटे की बात से झटका खाए हुए गप्पी ने पूछा।“पता नहीं। कह गए थे, लौटते समय में वे खटमल को पीठ पर दो बोरी नमक लाद कर लाएंगे, गांव के लोगों के लिए।' गप्पी को फिर से एक और झटका लगा। वह कुछ नहीं बोला। थोड़ी देर तक यह हधर-उधर टहलता रहा। लड़के के घर से एक औरत निकली | उसने लड़के को बुलाया और कहा, “तुमने मकड़ी की जो जाली दी थी अपनों बहन के पोशाक के लिए, उस पर गाय ने गोबर कर दिया है और वह गोबर सोने में बदल गया है। तुम्हारी बहन जिद पर है कि भाई उस सोने के गोबर को धागे में बदल कर दे। वह उससे अपनों पोशाक पर कढ़ाई करेगी और अपनी सहेली कौ शादी में पहन कर जायेगी। आदमी और भी चौंका। फिर भी वह कुछ नहीं बोला। बालक के घर के सामने एक बहुत बड़ा ताड़ का पेड़ था। गप्पी ने लड़के से पूछा, “यह पेड़ किसका हैं?” "हमारा ! क्यों?! “नहीं, कोई खास नहीं। मैं यह सोच रहा था कि जब तुम्हारे पिताजी आएंगे, मैं यह पेड़ उनसे मांग लूंगा।" " आप क्या करेंगे इसका "लड़के ने पूछा। 'सोच रहा हूं कि मैं इस पेड़ को काटकर इससे अपने लिए एक छड़ी बनाऊंगा। ' ओह ! इसी पेड़ के लिए तो रोज मेरे पिताजी और मां में लड़ाई होती रहती है।' “क्यों? ' क्योंकि पिताजी कहते हैं कि मैं इस पेड़ का दतुना बनाऊंगा और मां कहतो है कि वह इससे खदिका (दांत खोदने की सींक) बनाएगी।
लड़के की बात सुनकर गप्पी वहां से चल पड़ा। रास्ते भर वह यहीं सोचता रहा कि जिसका बेटा इतना बड़ा गप्पी है, वह खुद कितना बड़ा गप्पी हो सकता है! | बिना उससे मिले हो उसने उसे अपने से बड़ा गप्पी मान लिया |
Read More
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comment box.