- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
ड्रैगन का ताज | एक विचित्र और अद्भुत हिंदी कहानी | New Kahani | New Hindi Story | Hindi Kahani New
![]() |
new new kahani |
ड्रैगन का ताज | एक विचित्र और अद्भुत हिंदी कहानी | New Kahani | New Hindi Story | Hindi Kahani New
एक समय की बात है। एक औरत का एक बेटा था। वह दोस्तों के साथ नाचता-गाता रहता था। एक दिन उसने दूसरे गांव की एक लड़की से सगाई कर ली। एक दिन जब वह शादी की तैयारी के संबंध में बातें करने जा रहा था कि ड्रैगन सम्राट एका एक प्रकट हो गया। बोला-' 'ऐ छोकरे | तुम रुक जाओ, मैं तुम्हें खाऊंगा।'' लड़के ने कहा- “ड्रैगन सम्राट ! अंतिम समय में मैं सूरज, हवा और धरती से कुछ कहना चाहता हूं।'' ड्रैगन ने उसे अनुमति दे दी। लड़के ने 'कहा-''मेरी मदद करो, ताकि मैं वहां जा सकूं, जहां मैं जा रहा हूं।''सूरज ने पास आकर पूछा-' तुम इतनी कातरता से क्यों पुकार रहे हो ?'' लड़का बोला-' 'इस ड्रैगन को मेरे रास्ते से हटा दो, ताकि मैं जा सकूं।'” ““गरमी का समय है ।मैं अपनी किरणों से इसे ठंडा नहीं कर सकता।' ' - सूरज बोला और आकाश में लौट गया। लड़के ने फिर हवा को बुलाया। हवा ने बात जानकर कहा-' 'मैं अभी ऐसा नही कर सकती, क्योंकि खेत अभी- अभी हरे हुए हैं। जब तक उनमें बीज आकर पक नहीं जाते, तब तक मुझे रुकना ही होगा।'” यह कहकर हवा भी चली गई सूरज और हवा की लड़के से हुई बातें सुनकर ड्रैगन गुस्से में आ गया। बोला-'' तुम मुझे मारना चाहते हो ? अब मैं तुम्हें खा जाऊंगा।'' यह कहकर ड्रैगन लड़के के पास आ गया। लड़का जमीन पर लेटकर धरती को पुकारने लगा-'' धरती ! तुम ड्रैगन के ऊपर पहाड़ गिरा दो।'' लड़के की बात सुनकर धरती हिली उसने कहा-' 'मैं तुम्हारी बात नहीं मान सकती, क्योंकि मैं सभी जीवों के प्राणों की रक्षा करती हूं। ड्रैगन के प्राण बचाना भी मेरा फर्ज है /” यह कहकर धरती अपनी जगह पर जाकर पहले जैसी हो गई। ड्रैगन का गुस्सा और बढ़ गया | वह बोला-' 'तुम मेरी मृत्यु चाहते हो ? धरती भी तुम्हारी मदद नहीं कर सकी । अब मैं तुम्हें खा जाऊंगा।'! लड़का बोला-'' अगर मेरा समय आ गया है, तो तुम मुझे खा सकते हो। लेकिन क्या मरने से पहले मेरी आखिरी इच्छा पूरी नहीं करोगे ? मुझे अपने घर जाने दो। मैं अपनी मां को बताकर और उनसे विदा लेकर आ जाऊंगा, फिर तुम मुझे खा लेना।'! “'ठीक है, जाओ! तुम्हें जो कुछ कहना हो कह आओ । उसके बाद मैं तुम्हें खा जाऊंगा।'' -ड्रैगन बोला। लड़का दुखी मन से घर लौटा। मां ने पूछा-' 'क्या बात है ? दुखी क्यों हो? तुम तो शादी की तैयारी की बातें करने गए थे ?' ! लड़के ने पूरी बात मां को बता दी । मां समझ गई कि अब उसे बिना बेटे के ही रहना होगा। दुखी मन से वह बेटे को साथ लेकर ड्रैगन के पास पहुंची। एक के बदले दो लोगों को देखकर ड्रैगन खुश हो गया। बूढ़ी मां ने ड्रैगन को झुककर नमस्कार किया | फिर बोली-' ' ओह ! ड्रैगन तुम क्यों हमारे रास्ते में आ गए हो, तुम इस लड़के को खाना चाहते हो ? तुम्हें पता है, यह अपनी मंगेतर के पास शादी की बात करने जा रहा है। जो अपनी शादी की बात करने जा रहा हो, उसे रोकना नहीं चाहिए। किसी का जीवन लेने का किसी को क्या हक ? क्या सूरज, हवा या धरती ने तुम्हारा जीवन समाप्त किया? सबने तुम्हें जीने दिया। तुम भी इसे जीने दो। अगर किसी को खाना ही चाहते हो तो लो, मुझे खा लो। पर इसे छोड़ दो ।'” ड्रैगन ने पहली बार मां का यह प्यार देखा था। वह समझ गया कि अपने बच्चे के लिए मां का प्यार किसी भी प्यार से बढ़कर होता है। उसने लड़के को खाने का इरादा छोड़ दिया और उसकी मां के आगे झुक गया। इसके बाद वह बोला-' 'मैं तुम दोनों को छोड़ रहा हूं साथ ही तुम दोनों का प्यार देखकर मैं अपना ताज तुम्हें दे रहा हूं ।'” मां ने ड्रैगग का ताज ले लिया और शादी की तैयारियां करने चली गई। जाते हुए वह सोच रही थी कि शादी के दिन वह दूल्हे और दुलहन को इसी ताज के नीचे रखेगी। मां और बेटा दुलहन के गांव चले गए। वहां उनका खूब स्वागत हुआ। शादी के दिन मां ने दूल्हे और दुलहन को उसी ताज के नीचे खड़ा किया। वह ताज इस बात का प्रतीक था कि गहरा प्रेम मृत्यु को भी हरा सकता है। तभी से वहां शादी के दिन दूल्हे-दुलहन को एक ताज के नीचे खड़ा करने का रिवाज चल पड़ा। »
और भी पढ़े - - -
CATEGORIES
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comment box.