- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
भीमा पहलवान की हवाई यात्रा | Comedy Story In Hindi | Funny Kahani
![]() |
hindi funny story |
भीमा पहलवान की हवाई यात्रा | Comedy Story In Hindi | Funny Kahani
एक था गांव का पहलवान भीमा। बड़ी-बड़ी शानदार मूंछें। हाथ में मोटा लट्ठ वह हमेशा लिए रहता। भीमा का बेटा स्कॉलरशिप पाकर अमेरिका चला गया। 'ह्वाइट हाउस' में उसे नौकरी मिल गई। उसने भीमा को अमेरिका आने के लिए हवाई टिकट भेज दिया। भीमा ने गुड़, चना व सत्तू की पोटली बांधी। उन्हें लटूठ पर लटकाया और जा पहुंचा हवाई अडूडे। “'ऐ, कहां आ रहे हो?''--सुरक्षा अधिकारी ने उसे टोका। “हमारे पास टिकट है ! बेटे ने भेजा है। वह अमेरिका के "सफेद घर" में बड़ा अफसर है।'-भीमा ने टिकट दिखाया। “'सफेद घर? यह क्या होता है ?' '-सुरक्षा अधिकारी ने पूछा। भीमा ने उसे ऊपर से नीचे तक घूरकर देखा। फिर बोला- “देखने में तो पढ़े-लिखे लगते हो! पर इतना भी नहीं जानते कि अमेरिका के राष्ट्रपति के घर को सफेद घर कहते हैं ?'' “ओह, आपका बेटा 'ह्वाइट हाउस में है!''-सुरक्षा अधिकारी ने कहा। “'ठीक समझे !'” भीमा ने धप्प -से उसके कंधे पर हाथ मारकर कहा-“'वही सफेद घर, जो धुलाई के दस कुंतल में है।'' । “'धुलाई के दस कुंतल !''-सुरक्षा अधिकारी चौंका। भीमा ने घूरकर उसे देखा। फिर बोला-'“मेरी मानो, तो किसी ' अंग्रेजी स्कूल में नाम लिखा लो। दोनों भाषाएं जान जाओगे।'! “'मुझे दोनों भाषाएं, आती हैं !' '-सुरक्षा अधिकारी झल्ला उठा। “क्या खाक जानते हो?” भीमा झल्लाकर बोला-““चलो बताओ, धुलाई को अंग्रेजी क्या होती है ?'' वाशिंग।'! -''और दस कुंतल के बराबर क्या हुआ?! “टन !''-सुरक्षा अधिकारी ने बताया। “तो धुलाई के दस कुंतल का मतलब ?''-भीमा बोला। “वाशिंगटन !” 'सुरक्षा अधिकारी धीमे स्वर में बुदबुदाया। “'शाबाश !'” भीमा ने उसकी पीठ थपथपाई। फिर बोला-'“यह सफेद घर वाशिंगटन में ही तो है।'' “तो तुम सीधे-सीधे 'ह्वाइट हाउस' और “वाशिंगटन' क्यों नहीं कहते ?''-सुरक्षा अधिकारी खीज उठा। “भैया, हम अंग्रेजी जानते हैं। पर बात मातृ-भाषा में ही करते हैं।' '-भीमा बोला। सुरक्षा अधिकारी ने अपना माथा पीट लिया। सहायक सुरक्षा अधिकारी ने टिकट की जांच कर कहा-'“'सर, आप भीतर जा सकते हैं।पर आपको लाठी यहीं छोड़नी पड़ेगी।'' “लाठी के बिना कहीं यात्रा की जाती है। कोई सांप मिल जाए तो ?' ' -भीमा ने समझाया। “सर, प्लेन आसमान में उड़ते हैं। वहां सांप नहीं होते।''-सहायक बोला। “पर लाठी के बड़े फायदे हैं।” भीमा आंख बंद कर बुदबुदाया-' “जो रास्ते में पानी भरा हो, तो पहले लाठी से गहराई नाप लो, फिर आगे बढ़ो!!! “सर, आसमान में पानी भी नहीं होता।''-सहायक ने समझाया। “लो सुन लो, इस मूरख की बात !”” भीमा बोला-'“अरे, सारा पानी आसमान से ही तो आता है। पानी से भरे बादल वहां टहलते हैं। जहाज उसमें घुसा, तो डूब जाएगा या नहीं !'! सहायक की खोपड़ी भी झनन्ना उठी। एक पोर्टर काफी देर से तमाशा देख रहा था। अब उसने मोर्चा संभाला-' “साहब, असली बात तो ये लोग आपको बता ही नहीं रहे हैं।'' -“'कौन-सी बात?'' -“वीर पुरुषों के लिए हथियार जान से ज्यादा अहम होते हैं। इसीलिए कानून बनाया है कि हथियार के लिए अलग सीट दी जाए।! “अच्छा !''-भीमा खुश होकर बोला। “पर उसमें सीट खाली नहीं है, इसीलिए मना कर रहे हैं।'-पोर्टर ने राज खोला। “कोई बात नहीं। लाठी मैं अपनी सीट के पास ही रख लूंगा।'-भीमा ने हल बताया। “नहीं, आप लाठी का टिकट कटवाकर दूसरे जहाज में आ जाइए।''-पोर्टर ने समझाया। टिकट की बात भीमा को पसंद नहीं आई। अतः उसने लाठी वहीं छोड़ दी और पोटली कंधे पर लाद ली। “इसमें क्या है ?' '-पोर्टर ने पूछा। -“गुड़, चना और सत्तू। -' इन्हें भी यहीं छोड़ दो।'! “'अरे, भूखे मारने का इरादा है क्या? इतने घंटे का सफर है। रास्ते में भूख लगेगी, तो खाऊंगा क्या ?''-भीमा ने कहा।“उसकी चिंता मत करो। जहाज में एअर होस्टेस होती है। वह रास्ते में भरपेट खाना खिलाती है।''-पोर्टर ने समझाया। -“वह पैसे कितने लेगी ?'' -''सारा इंतजाम बिल्कुल मुफ्त है।'! “तब ठीक है।'” भीमा ने पेट पर हाथ फेरकर कहा-'“चना और सत्तू तो छोड़ दूंगा, पर गुड़ तो जरूर ले जाऊंगा।' पोर्टर ने लाख समझाया, पर भीमा न माना। वह जानता था कि ज्यादा खाना खाने के बाद गुड़ खाने से सब हजम हो जाता है। हवाई जहाज में अब 'भीमा सबके आकर्षण का केंद्र बन गया था। सब उसकी हरकतों को देखकर मुसकरा रहे थे।हवाई यात्रा शुरू हुई। होस्टेस को देखते ही भीमा बोला-“'माता जी, बहुत भूख लगी है। कुछ खाने को ले आओ।'' “'व्हाट नांसेंस, मैं माता जी नहीं हूं।''-एअर होस्टेस भड़क गई।“हमारे गांव में नारी को पूज्य माना जाता है। इसलिए पराई औरत को मां समान समझते हैं।''-भीमा ने अत्यंत मासूमियत से कहा।
![]() |
hindi funny story |
उसके बेटे को उसकी बहादुरी की खबर भेज दी गई थी। धुलाई के दस कुंतल में वह पिता के शानदार स्वागत की तैयारियों में जुट गया था।
यदि आपके पास Hindi में कोई भी funny story, moral story, true story, kids story, magic story या कोई भी hindi story हो, जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:coolsantosh48@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Click Here >> For More Stories
Bachchon Ki Kahani In Hindi, Hindi Funny Story, , Jadu Ki Kahaniya, Moral Kahani In Hindi, Pariyon Ki Kahani, Sachi Kahaniya Hindi, Tenaliram Ki Kahaniya
CATEGORIES
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comment box.