- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Funny Story In Hindi| मजेदार कहानी : शिव का धनुष किसने तोड़ा ?
![]() | |
Funny Story In Hindi |
Funny Story In Hindi| मजेदार कहानी : शिव का धनुष किसने तोड़ा ?
एक मिडिल स्कूल था. उसमें छ: सौ विद्यार्थी थे। बीस अध्यापक और प्रधानाचार्य। पढ़ाई लिखाई के नाम प॑र कुछ नहीं होता था स्कूल में। छात्र एक दूसरे की उठा पटक करते रहते थे ओर अध्यापक गप्प मारते थे या मेज पर टांग रखकर सोते थे प्रधानाचार्य अपने कमरे में दो-चार पिछलग्गुओं से घिरे एकान्तवास करते थे। उस स्कूल में एक दिन अचानक स्कूल इन्स्पेक्टर गया। स्कूल में खलबली मच गई। प्रधानाचार्य हड़बड़ाया अध्यापक सकपकाये और छात्र अपनी पुस्तक निकाल पाठ-प्रेमी हो गये। इन्स्पेक्टर आठवीं कक्षा में आया निरिक्षण शुरू हुआ। हिन्दी का घण्टा था। इन्स्पेक्टर ने एक छात्र से प्रश्न किया-----शिव का धनुष किसने तोड़ा ? इन्स्पेक्टर की आवाज में कड़क थी ओर चेहरे पर रोब का तीखापन। लड़का घबरा गया--कंपित स्वर से हाथ जोड़ कर बोल छात्र “सर मैंने नहीं तोड़ा.” इन्स्पेक्टर हृताश हुआ. . उसने अध्यापक से कहा--सुन लीजिये, में पूछता हूं शिव का धनूष किसने तोड़ा और यह उत्तर दे रहा है, मैंने नहीं तोड़ा, अध्यापक उठा झल्लाया और बोला--“यह झूठ वोलता है, जरूर इसी ने तोड़ा है. इन्स्पेक्टर अध्यापक और छात्र को प्रधानाचार्य के पास ले गया और बोला--'यह है आपका स्कूल , मैं लड़के से पूछता हुं---शिव का धनुष किसने तोड़ा, लड़का उत्तर देता है--मैंने नहीं तोड़ा और अध्यापक महोदय कहते हैं कि जरूर इस लड़के ने ही तोड़ा है। अब आप क्या कहते हैं इस विषय में ?” प्रधानाचायं ने घूरकर लड़के को देखा ओर कहा--“इसी ने तोड़ा है क्योंकि स्कूल में आज तक जितते तोड़फोड़ के काम हुए हैं, उनमें से ६० प्रतिशत में इसी का हाथ था। लड़का झूठ बोलता है, अध्यापक सच कहतें हैं। इसके सिवाय दूसरे किसी छात्र को इतनी हिम्मत नहीं हो सकती। मैं उसकी जरूर खबर लूंगा। "
![]() |
Funny Story In Hindi |
इन्स्पेक्टर हक्का बक्का रह गया. सोचने लगा क्या होगा ऐसे स्कूलों से, छात्रों से, अध्यापकों से ? इन्स्पेक्टर स्कूल के मैनेजर के पास जा पहुंचा और बोला “मैनेजर साहब कैसा है आपका स्कूल ? यहां छात्र कहता है शिव का घनुष मैंने नहीं तोड़ा, अध्यापक कहता है इसी ने तोड़ा है और प्रधानाचार्य कहते हैं कि स्कूल में तोड़-फोड़ के
सारे काम यही लड़का करता आया है इसलिए शिव का धनुष भी इसी ने तोड़ा होगा। अब आप ही बताइये क्या किया जाये !”
सारे काम यही लड़का करता आया है इसलिए शिव का धनुष भी इसी ने तोड़ा होगा। अब आप ही बताइये क्या किया जाये !”
![]() |
Funny Story In Hindi |
मैंनेजर ने धीरे से कहा--“इन्स्पेक्टर साहब,लड़के शरारती हैं. इस बात को यहीं तक रहने दीजिये जो होना था सो हो गया, केस को यहीं रफ़ा-दफा कर दो. शिवका घनुष हम स्कूल फण्ड से ठीक करा देंगे। ”
CATEGORIES
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comment box.